उत्तराखंड के सभी थानों में महिला सब-इंस्पेक्टर की होगी तैनाती

0
752

देहरादून। महिला को आगे लाने और सशक्त बनाने में उत्तराखंड राज्य जुटा हुआ है और इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस विभाग लगातार अपने कदम आगे बढ़ाता दिखाई दे रहा है।महिलाओं को और अधिक सशक्त करने के लिए  उत्तराखंड राज्य के हर थाना-कोतवाली में महिला एसआई की तैनाती की तैयारी की जा रही है, जो मई महीने तक पूरी कर ली जाएगी।

constable

पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने कहा कि “कुछ ही महीनों बाद राज्य के सभी थानों में महिला एसआई की तैनाती हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने बताया कि लगभग 156 थाने है और सिविस पुलिस में 1923 महिला और पीएसी में 283 महिलाओं की तैनाती की जाएगी।”

इस दिशा में महिलाओं की भागीदारी पहले से ही शुरू हो चुकी है थी, जिसके तहत प्रदेश के हर थाने में कम से कम चार महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया था। लेकिन उसके अलावा अब आगामी जून माह तक उत्तराखंड के हर थाना और कोतवाली में महिला दारोगा को तैनात किया जाएगा।

अभी उत्तराखंड पुलिस विभाग में महिला दारोगा की संख्या करीब 205 है, लेकिन आगामी फरवरी और मई में 75 और नई महिला दारोगा पुलिस विभाग में शामिल होने जा रही हैं। जिसके बाद विभाग में महिला एसआई की कुल संख्या 280 हो जाएगी।

दरअसल राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर और आसान बनाने के लिए महिलाओं की तैनाती का फैसला लिया गया है।