अब एक ही दिन में निस्तारित होंगी फाइलें: मुख्यमंत्री

0
718

कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री ने अनुभाग अधिकारियों को निर्देश दिए की फाइलों के निस्तारण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाली फाइलों का उसी दिन निस्तारित किया जाए। फाइलों के त्वरित निस्तारण के लिए ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है लेकिन प्रयास किए जाएं कि इसकी आवश्यकता न पड़े। अति महत्वपूर्ण फाइलों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। जनसमस्याओं के समाधान के लिए कार्यों में तेजी लाएं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए कार्यों की गति में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का अवरोध न हो। कार्यों में तेजी लाने के साथ ही फाइलों के त्वरित निस्तारण के लिए टिप्पणी संक्षिप्त और तथ्यात्मक लिखी जाए। कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, अपर सचिव विनोद रतूड़ी, अनुभाग अधिकारी एवं सचिवालय प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।