कलियर दरगाह में चढ़ी महंगी चादरें, उठा ले गए ठेकेदार के कारिंदे

0
642

रुड़की। दरगाह साबिर पाक और अन्य दरगाहों पर चढ़ने वाली कीमती व महंगी चादरें ठेकेदारों की भेंट चढ़ने का सिलसिला उर्स के दौरान भी बदस्तूर जारी रहा। सूत्रों की माने तो पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की ओर से चढ़ाई गई बेशकीमती चादरों सहित अन्य कीमती चादरें ठेकेदार के कारिन्दे उठा ले गए। जब एक अकीदतमंद ने उन्हें रोका तो वह नहीं रुके और चादरें लेकर चलते बने।
अकीदतमंद अमजद साबरी ने चादर चोरी के मामले की जानकारी डीएम और एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सचिवालय तक जाएंगे और ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि कलियर में सालाना उर्स के दौरान मन्नतें मुरादें पूरी होने पर अकीदतमंद कीमती चादरें चढ़ाते हैं, जिनको बाकायदा नीलाम किया जाता है, लेकिन दरगाह प्रशासन से सांठगांठ के चलते कुछ ठेकेदार चढ़ाई गई कीमती चादरों को उठा ले जाते हैं। पाकिस्तान से आए प्रतिनिधिमंडल ने भी बेशकीमती चादर चढ़ायी।
इसके अलावा अन्य कीमती चादरें भी चढ़ी लेकिन ठेकेदार के आदमियों ने वह चादरें उठा ली। जब एक अकीदतमंद ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुके और चादरें लेकर चलते बने। अमजद साबरी ने कहा कि उन्होंने लिखित में डीएम और एसडीएम को अवगत करा दिया और अगर कार्रवाई न हुई तो वह राजधानी देहरादून सचिवालय जाने से भी परहेज नहीं करेगे। उल्लेखनीय है कि उर्स के अलावा भी सामान्य दिनों में अकीदतमंद चादरे चढ़ाते हैं जिन्हें दरगाह में डयूटी देने वाले ठेकेदार या दरगाह प्रशासन के कर्मचारी उठा लेते हैं। कुछ महीनों पूर्व भी रात में दरगाह से चादर उठाने के मामले का पर्दाफाश हुआ था, जिसे लेकर दो ठेकेदार भिड़ गए थे।