निलंबन पर भड़के कर्मचारी, कार्य बहिष्कार व धरना शुरू 

0
1523

रुद्रपुर/हल्द्वानी, उच्च शिक्षा निदेशक और दो प्राचार्यों समेत चार के निलंबन से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कार्रवाई के विरोध में रुद्रपुर डिग्री कालेज के प्रोफेसरों ने कार्य बहिष्कार किया तो कर्मचारियों ने धरना दिया। वहीं हल्द्वानी में सभी कर्मचारियों ने आज और कल कार्य बहिष्कार का किया ऐलान कर दिया। उच्च शिक्षा निदेशालय और कॉलेज में कर्मचारी धरने पर बैठ गए।

कार्य बहिष्कार से छात्रों के प्रैक्टिकल के साथ ही सभी कार्य बाधित हो गए। कर्मचारियों ने पांच फरवरी से प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी है। हल्द्वानी में उच्च शिक्षा निदेशक और प्राचार्य के निलंबन के विरोध में एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

गौरतलब है कि फेल छात्र छात्राओं को नियमों के विपरीत प्रवेश देने के मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मेलकानी, एमबीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद, देवीधुरा डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. एसएस उनियाल समेत चार लोगों को निलंबित किया गया था। बताया जाता है कि हल्द्वानी में हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की प्रत्याशी मीमांसा आर्य को नियमों के खिलाफ प्रवेश देने का आरोप है। उच्च शिक्षा मंत्री की नाराजगी के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके विरोध में रुद्रपुर डिग्री कालेज में कर्मचारियों ने धरना दिया।