मनरेगा में कार्य न होने पर प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय पर दिया धरना

0
793

गोपेश्वर। मनरेगा में कार्य न होने पर चमोली जिले के दशोली विकास खंड के प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय पर शनिवार को तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना दिया।
प्रधान संगठन दशोली का आरोप है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है लेकिन अभी तक मनरेगा ने ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित तथा अनुमोदित कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है। कई बार इस संबंध में प्रशासन को लिखा गया है लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं की जा रही है तो मजबूरन प्रधानों को तालाबंदी और धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधानों ने धरने के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी दिया, जिसमें मांग की है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र शुरू किया जाए। धरना देने वालों में प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी, अयोध्या हटवाल, आशा देवी, नरेंद्र लाल, मंजूदेवी आदि शामिल रहे।