दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने का दावा

0
836

हल्द्वानी के प्रकाश उपाध्याय ने दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने का दावा किया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस ने प्रकाश से इस रिकॉर्ड को पुष्ट करने के लिए साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। न्यूज़पोस्ट से बात करने पर प्रकाश ने बताया कि,”मेरा बचपन से शौक रहा था कुछ हट कर करने का,एक जुनून सा है जिसके चलते मैने यह किया।”

प्रकाश का नया आविशकार हैं लकड़ी की पेंसिल जिसकी लंबाई केवल पांच मिलीमीटर (एमएम)और मोटाई मात्र 0.5 एमएम है। इसमें 2H पेन्सिल लीड व लाल, काला व सफेद एक्रेलिक रंग का प्रयोग किया गया है। प्रकाश ने बताया कि, ‘दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवदेन किया था। इंडिया बुक ने इसे स्वीकार करते हुए साक्ष्य मांगे हैं। जांच के बाद यह पेंसिल आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगी।’उनका लक्ष्य सबसे छोटी पेंसिल के पीछे एक बड़ा मकसद है,”समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।’

ae5c3491-b27f-4e5d-8ff8-bbc5a97bac0b

पिछले 12 सालों से प्रकाश राजकीय मेडिकल कॉलेज में आर्टिस्ट पद पर कार्यरत हैं और जब भी वह समय निकाल पाते हैं,प्रकाश अपने रिकार्ड तोड़ने वाले काम में लगा देते हैं।भविष्य के बारे में पूछने पर प्रकाश ने बताया कि,”एक लक्ष्य पूरा हो गया है तो जाहिर है मैं अब दूसरे किसी रिकार्ड को पाने की कोशिश में लग गया हूं,लेकिन उसके बारे में मै अभी कुछ शेयर नहीं कर सकता”।

प्रकाश के नाम कई रिकार्ड
प्रकाश उपाध्याय कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। हनुमान चालीसा को सबसे छोटी पुस्तक में लिखने का विश्व रिकॉर्ड भी प्रकाश के नाम है। इसका आकार 3×4×4 मिमी है, जो उन्होंने खुद अपने हाथों से लिखी है। यह रिकॉर्ड यूनीक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा चीन को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली टीम में वरिष्ठ आर्टिस्ट के रूप मे अपना योगदान प्रदान किया। विश्व का सबसे छोटा चरखा भी प्रकाश बना चुके हैं।