चोरी करके पूरा करता था गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशें, गिरफ्तार

0
524

देहरादून, पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरतें चोरी करके पूरा करता था। पुलिस ने उसके पास से करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान और 23 मास्टर-की भी बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुमार कुकरेती ने बताया कि, “बीते काफी वक्त से क्लेमनटाउन क्षेत्र में बंद घरों से सामान चोरी के मामले सामने आ रहे थे। इसे देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी। बीते बुधवार को ग्राम हुसैनपुर सुल्तान जिला बिजनौर निवासी अमित कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र ने क्लेमेन्टाउन थाना आकर तहरीर दी थी कि बीते 15 दिसम्बर को उसके कमरे से लैपटॉप चोरी हो गया है। पुलिस ने जांच शुरू की और चोरी करने वाले को एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से जो लैपटॉप बरामद हुआ वह अमित का था। उसके पास से नौ अन्य लैपटॉप, एक मोबाइल फोन व 23 मास्टर-की भी बरामद की गईं।”

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त फैजान पुत्र नौशाद जिला धामपुर के नैटौर का निवासी है। उससे बरामद हुए माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये है, वह वर्तमान में टर्नर रोड पर रहता है, उसकी देहरादून में एक गर्लफ्रेन्ड है, उसी के खर्चे को पूरा करने के लिए लैपटॉप, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी किया करता था। फैजान ने पुलिस की पूछताछ में यह बात स्वीकार की है।