वाईनबर्ग एलेन स्कूल,मसूरी ने मनाई स्कूल की 128वीं वर्षगांठ

0
1144

 आज सुबह दि वाईनबर्ग एलेन स्कूल, मसूरी ने अपने 128 वर्ष पूरे होने पर अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2016, सर किर्बी लैंग आडिटोरियम में आयोजित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लेज़ली टिन्डलें नें कहा कि आज का दिन बहुत गर्व और उपलब्धि का हैं स्कूल के स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों के लिए। यहां के स्टूडेंट्स ने हमेशा अपने स्कूल की सफलता और उसके आदर्शों के लिए काम किया है। इस ढ़ाई घंटे के समारोह में उन स्टूडेन्टस को पुरस्कृत किया गया जिन्होंनें मार्च से शुरु होने वाले सेशन से लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। समारोह के मुख्य अतिथि, आई.ए.एस तेजवीर सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एकेडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मौके पर कहां कि उन्हें गर्व है कि वो इस स्कूल का हिस्सा हैं, जो हमेशा साथ रहने वाले पहाड़ो के इतिहास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चें अपने गुणों से कल का सुंदर भारत बनाने वाले हैं, उनकी कड़ी मेहनत, नम्रता, और उदारवाद से ही यह देश सपनों के भारत जैसा खूबसूरत बनेगा।

मार्च के पहले हफ्ते में स्कूल दुबारा खुलेगा। सर्दिंयों की छुट्टियों के लिए स्कूल तीन महीनें के लिए बंद हो गया है।