इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 16 फरवरी को रात्री में लगेगा

0
724

हरिद्वार, इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 16 फरवरी की रात्रि को होगा। सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा। यह सूर्य ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, ब्राजील, चीली व अर्जेंटीना में दिखाई देगा। सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 15 फरवरी की रात्रि 12 बजकर 25 मिनट पर आरम्भ होगा। ग्रहण का मोक्ष काल प्रातः 04 बजकर 17 मिनट पर होगा। भारत में दृश्य न होने के बाद भी ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभकारी तथा कुछ के लिए कष्टकारी होगा।

ज्योतिषाचार्य पं. देवेन्द्र शुक्ला के अनुसार 16 फरवरी के दिन इस साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण होगा। साल 2018 में कुल 3 सूर्य ग्रहण लगेंगे। यह तीनों आंशिक सूर्य ग्रहण होंगे। भारत में ये तीनों ग्रहण दिखाई नहीं देंगे। भारत में दृश्य न होने के बाद भी ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभकारी तथा कुछ के लिए कष्टकारी होगा।

ज्योतिष के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण शतभिषाघ् नक्षत्र और कुम्भघ् राशि में लग रहा है और शतभिषा राहु का नक्षत्र है। इसी कारण इस नक्षत्र से संबंधित राशि वाले लोगों के लिए यह ग्रहण परेशानी का कारण बन सकता 16 फरवरी को होने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष, कन्या, वृश्चिक व धनु के लिए शुभकारी तथा वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, मकर, कुंभ व मीन लिए कष्टकारी होगा। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए पं. शुक्ला के अनुसार जप, दान आदि करना श्रेयस्कर होगा।