मधुर की इंदु सरकार से अमृता सिंह भी खफा

0
635

शुक्रवार को रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार से नाराज होने वालों में सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लोग ही नहीं, बल्कि 90 के दशक की हीरोइन अमृता सिंह भी इस फिल्म से नाराज बताई जा रही हैं। मधुर की इस फिल्म में कथित तौर पर संजय गांधी का किरदार दिखाया गया है, जो 1975 में आपातकाल लागू कराए जाने के बाद नसबंदी के अपने मिशन को तेज करने के लिए चार लोगों की टीम बनाते हैं, जिनमें से एक सदस्य फरजाना दिखाई गई हैं। फिल्म में ये किरदार अभिनेत्री रश्मि झा ने निभाया है जो रुखसाना सुलतान से प्रेरित बताया जाता है।

रुखसाना सुलतान अमृता सिंह की मां थीं और उनको संजय गांधी के काफी करीब माना जाता है। अमृता सिंह ने मधुर की फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे कोर्ट जाने में विश्वास नहीं करतीं, लेकिन उनको इससे दुख हुआ है।

इन दिनों अमृता सिंह इसलिए चर्चा में हैं कि उनकी बेटी सारा अली खान फिल्मों में लांच होने जा रही हैं। पहले सारा को करण जौहर की कंपनी में लांच किया जाना था, लेकिन मतभेदों के चलते ये फैसला बदला और अब सारा की पहली फिल्म एकता कपूर की कंपनी बालाजी बना रही है। इस फिल्म का नाम ‘केदारनाथ’ है, जिसमें सारा की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ है और निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं।