ऋषिकेश से मात्र 60 किमी दूर यमकेश्वर के एक छोटे से गाव पंचूर में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि यहाँ के लाल ने आज यूपी के मुख्यमंत्री की शपथ लेली और अब उत्तरप्रदेश योगी आदित्य नाथ के रंग में रंग नजर आएगा।पंचूर गांव की पगडंडियो से निकल कर उत्तरप्रदेश के सीएम की कुर्सी तक पहुचने का जलवा इस छोटे से गाव के ग्रामीण लड़के ने कर दिखाया है। ये दूसरा मौका है जब उत्तराखंड के गढ़वाल छेत्र ने दूसरी बार यूपी के सीएम को अपने आँगन से दिया है। योगी आदित्य नाथ बहनों के सबसे प्रिय भाई है और यही कारण है कि भाई की शपथ को अपने मायके में सेलिब्रेट करने के लिए उनकी बहन शाशि अपने ससुराल से मायके पहुची हैं।हमसे बात करते हुए वो बोली इतनी ख़ुशी की बात है कि हम शब्दो में बया नहीं कर सकते।कल जब मैने भाई के मुख्यमंत्री बनने की खबर सुनी तो मुझ से रहा नहीं गया मैं गाडी पकड़ कर सीधे अपने घर पहुंची,ऐसा लग रखा है मेरे पंख होते तो में सीधे उड़ कर भाई के पास पहुंच जाती और उसे सामने मुख्यमंत्री बनते देखती।हम भाई बहनो में आपस में बड़ा प्यार है गौरतलब है कि अजय मोहन बिष्ट ग्राम पंचूर के निवासी आनंद सिंह बिष्ट और सावित्री देवी के चार पुत्रों में से दूसरे नबर के है और बहन से उनको काफी स्नेह है। पुरे यमकेश्वर क्षेत्र में योगी की इस कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है। लोगो उम्मीद है मोदी सरकार पहाड़ो पर विकास की गंगा बहायेगी।