आप ‘सेल्फी लवर’ हैं या ‘सेल्फी एडिक्ट’?

0
1059

एक बढ़िया सेल्फी के लिए केवल आपका लुक, बैकग्राउंड या फिर अच्छा कैमरा ज़रूरी नहीं. बल्कि, फोटो खींचते वक्त कैमरे का एंगल ‘सही’ होना भी ज़रूरी है. इसके लिए प्रोफेश्नल फोटोग्राफर होने की ज़रूरत नहीं. बस इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

बॉडीकॉन ड्रेस

वर्टिकल: 30 डिग्री

हॉरिजोंटल: 60 डिग्री

अगर आपने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है और तोंद छिपाना चाहती हैं तो अपना हाथ सामने की ओर ऊपर उठाएं. अब कैमरे को 30 डिग्री एंगल पर रखें, यानी कैमरा अपनी ओर झुकाएं. अगर कैमरा हॉरीजोंटल रख रहीं हैं तो उसे 60 डिग्री पर रखें.

मॉर्निंग सेल्फी

वर्टिकल: 45 डिग्री

हॉरिजोंटल: 45 डिग्री

नींद पूरी हो या न हो, लेकिन सुबह उठने के काफी देर तक हमारी आंखें सूजी हुई नज़र आती हैं. या फिर देर रात सोने के बाद जल्दी जागने पर भी आई बैग्स दिखने लगते हैं. ऐसे में, कैमरे को 45 डिग्री के एंगल पर सेट करके तस्वीर लें.

अगर बैकड्रॉप छुपाना हो

वर्टिकल: 30 डिग्री

हॉरिजोंटल: 30 डिग्री

अगर आप सेल्फी में बैकग्राउंड को कम से कम रखना चाहते हैं तो कैमरे को 60 डिग्री पर रखें, वहीं, अगर फोन हॉरीजोंटल पकड़ा है, तो एंगल 30 डिग्री रखें.

इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने से आप बन सकते हैं, सेल्फी मास्टर।