नैनीताल घूमकर लौट रही कार हादसे में युवक की मौत

0
871

नैनीताल से 13 किलोमीटर दूर बेलुवाख़ान के पास देररात इनोवा कार संख्या यू.के.06 वाई 5556 के खाई में गिरने से एक की मौत और दो घायल । लगभग 12:30 रात ज्यूलिकोट में बेलुवाखान के सनराइज़ होटल के समीप हुई इस घटना में युवक नैनीताल से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे जब कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और उसमें सवार 22 वर्षीय वीरपाल ग्रोवर पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्रोवर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों कशिश खेरा पुत्र राम किशन खेरा और वैभव ग्रोवर को उपचार के लिए हल्द्वानी के अस्पताल भेज दिया गया । पुलिस ने बताया की उन्हें सूचना मिलने के बाद तल्लीताल और ज्यूलिकोट पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था । बताया की गाड़ी में सवार सभी युवक रुद्रपुर के थे जिनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई और सभी मौके पर पहुँच गए थे । सभी युवक नैनीताल घूमकर इंनोवा कार से वापस लौट रहे थे जब ये हादसा हो गया ।

पुलिस की रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष तल्लीताल प्रमोद पाठक, ज्यूलिकोट चौकी इंचार्ज मनवर सिंह, राजेन्द्र सिंह समेत एस.डी.आर.एफ.की टीम राहत कार्य में जुटी थी