संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत

0
733

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मृतका के परिजनों को सूचित किया।

पुलिस के अनुसार किशोरी की मौत बीमारी के चलते हुई। जानकारी के अनुसार मातृआचंल कन्या विद्यापीठ, राजा गार्डन, कनखल में कक्षा आठ की छात्रा जमेरिया, पुत्री बसाना कुमार जमेरिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई। संस्थान में तैनात एक चिकित्सक ने छात्रा का उपचार किया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई।

इसके बाद छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। छात्रा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।