वाहन लेकर फरार चालक गिरफ्तार

0
693

हरिद्वार,  मालिक के छोटा हाथी वाहन को लेकर फरार 2500/- रुपये के इनामी आरोपी चालक को थाना ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज था, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट हासिल किया था, आरोपी के कब्जे से वाहन बरामद कर लिया गया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि, “सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर हरिराज के खिलाफ अमानत में खयानत कर छोटा हाथी वाहन ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी हरिराज ने अपने ही मालिक सुरेंद्र के वाहन को लेकर गायब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया।”

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिये 2500 का इनाम घोषित कर दिया गया। पुलिस आरोपी की धर पकड़ में जुटी थी। इसी दौरान जांच अधिकारी अनिल रावत को आरोपी हरिराज के वाहन संख्या यूके 8 सीए-2018 के चंडीपुल के पास आने की सूचना मिली।

सूचना पर कार्रवाई करते हुये दरोगा अनिल रावत कांस्टेबल फरीद खान और इमरान ने चंडीघाट पर डेरा डाल दिया। जब आरोपी हरिराज वहां से निकला तो पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन को बरामद कर लिया।