मवेशियों की तस्करी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, एक फरार

0
621

हरिद्वार। गाय तस्करी कर ले जा रहे एक वाहन को ज्वालापुर पुलिस ने पकड़ लिया। छोटा हाथी वाहन में दो गायोें को बड़ी बेहरमी से बांधा हुआ था। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिये दबिश दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड गौ स्काॅर्ड प्रभारी निरीक्षक अनिल जोशी की टीम रविवार की रात्रि गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया। वाहन के रोकते ही एक युवक कूद का भाग निकला जबकि एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें मवेशियों को बड़ी बेहरमी से बांधकर रखा गया था। जब मवेशियों के संबंध में पूछताछ की गई तो कोई सकारात्मक जबाव नहीं दे पाया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साहिल हसन पुत्र सलीम निवासी बहेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद बताया। जबकि फरार आरोपी का नाम कलीम निवासी बहेड़ी राजपूताना बताया है। पुलिस ने गो अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।