अवैध चरस के साथ युवक गिरफ्तार

0
787

चौकी धर्मावाला में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिस दौरान मोटर साईकिल चालक पर शक होने पर रोका गया तो चालक वापस भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए चालक को पकड़ा,चालक ने अपना नाम सत्तार, पुत्र मेहँदी, निवासी मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर सहारनपुर उ.प्र. बताया।

इसकी तलाशी में इसकी पैंट की जेब से 185 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसे नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।उक्त सम्बन्ध में चौकी धर्मावाला में 8/20/60एनङीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को अाज न्यायालय में पेश किया जायेगा।