स्कूल से घर लौट कर लगाई फांसी

0
624

काशीपुर के जसपुर-खुर्द गांव के राधाकृष्ण कॉलोनी के निवासी रावेंद्र, 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन मृतक के परिजन बेटे का पोस्टमार्टम कराने के लिए हामी नहीं भर रहे हैं।

करन ग्राम चैती स्थित तुलाराम राजाराम इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। सुबह वह अपने स्कूल जाने  बाद करीब एक घंटे बाद ही वो वापस घर लौट आया। मां कमला ने उससे स्कूल से वापस आने  के बारे में पूछा, तो छात्र ने लेट हो जाने की बात कही और बाद वह बैग से टिफिन निकाल कर चुपचाप छत पर चला गया। साथ ही खाना खाने के बाद  वहीं सो गया। साथ ही मां किसी घर में काम करने के लिए चली गई। कुछ देर बाद जब उसकी मां काम करके लौटी तो दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो बड़े बेटा अर्जुन दरवाजा खोलने के लिए उठा। इस बीच भाई को गैलरी के जाल में धोती से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। उसने दरवाजा खोल मां को अंदर बुलाया, तो बेटे को फांसी से लटका देख मां के भी होश उड़ गए।

चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने परिजनों के साथ मिलकर छात्र को नीचे उतारा के  साथ ही सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक पोस्टमार्टम के लिए कहा तो परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए हामी नहीं भर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।