युवक का शव मिलने से देहरादून में फैली सनसनी

0
570

देहरादून: शहर के बीचों बीच घंटाघर के पास उस वक्‍त सनसनी फैल गई। जब युवक की हत्या करके शव को न्यू एम्पायर सिनेमा हॉल के पास फेंक दिया गया। फॉरेंसिक जांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर खुलासा किया है सिर पर गोली मारकर हत्या की गई है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त बागेश्‍वर के रहने वाले यतीन वर्मा के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि यतीन वर्मा 14 नवंबर को देहरादून आया था और एक होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। एसपी सिटी प्रदीप राय के मुताबिक हो सकता है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंका गया हो। फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है।

पुलिस की ऍफ़ एस एल टीम ने मौके से जुटाए सबूत,मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी।