संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मौत

0
541

थाना क्षेत्र प्रेमनगर में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार देर रात चौकी प्रभारी झाझरा जोनल चेकिंग के लिए बालाजी मंदिर से अडवाणी पुल की ओर जा रहे थे।

इस दौरान उन्हें सड़क किनारे नाली में एक बाइक (यूके 07 बीयू 3002) दुर्घटनाग्रस्त हालत में गिरी दिखी और एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके सिर पर चोट लगी थी। चौकी प्रभारी झाझरा ने तत्काल 108 एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को प्रेमनगर अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

मृतक की जेब से मिले मोबाइल से जानकारी की गई तो उसकी पहचान आकाश राय पुत्र सागर राय निवासी सेलाकुई के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक की सेलाकुई में मीट की दुकान है।