सड़क हादसे में युवक की मौत

0
517

दहरादून। मंगलवार रात 9:30 बजे थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली की दूधली के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है। जिसमें मोटरसाइकिल युवक घायल हो गया है, जिसे कार सवार व्यक्ति द्वारा ही अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल दून अस्पताल पहुंचा। जहां दौराने उपचार बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी।

victim

युवक की पहचान देवेंद्र जोशी, पुत्र मोहन चंद जोशी, दूधली के रूप में हुई। म्रतक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था तथा यहां दूधली में अपने जीजा जी के घर पर रहता था। मृतक नजीबाबाद में प्राइवेट जॉब करता था तथा नजीबाबाद से लौटते समय दूधली के पास एक इंडिगो कार से युवक की मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया।  मौके पर शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखा गया, मृतक के परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।