ओमान में हार्ट अटैक से मरे टिहरी के युवक के शव के लिए भटक रहे परिजन

0
842

ऋषिकेश। घर से रोजगार की तलाश में ओमान गए टिहरी जिले के घनसाली के दूरस्थ गांव जाखण निवासी युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसका शव को लेने के लिए तीन दिन से ऋषिकेश में परिजन भटक रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार टिहरी जिले के रहने वाले 35 वर्षीय सुंदर सिंह ओमान के मस्कट शहर में एक कम्पनी में नौकरी करने गए थे। उसकी मौत 5 मार्च को रात 11:00 बजे दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। मौत के 80 घण्टों बाद भी परिजन शव को पाने के लिए ऋषिकेश मे भटक रहे है, मृतक सुन्दर सिंह टिहरी जिले के घनसाली के दूरस्त गांव जखाणा के रहने वाले हैं। कम्पनी ने परिजनों को सुन्दर सिंह की हार्ट अटैक से मौत की सूचना दी थी और 7 मार्च तक शव का पीएम करवाने के बाद दिल्ली एयरर्पोट में भेजने का वादा किया था। इसके बाद सुन्दर सिंह के परिजन 20 ग्रामीणों के साथ गांव से दिल्ली के लिए रवाना हो गए ताकि शव मिलने के बाद हरिद्वार में शव का अन्तिम संस्कार किया जा सके। ग्रामीण अपने गांव से ऋषिकेश पहुचे हैं। मृतक सुंदर सिंह के भाई भगवान सिंह राणा ने बताया कि जिस कंपनी में उनका भाई काम करता था। कम्पनी ने दूरभाष पर आठ तारीख को शव भेजने की बात कही थी, लेकिन अब कम्पनी ने फिलहाल कुछ दिनों तक शव को भेजने में असमर्थता जताई है, मृतक सुन्दर सिंह के परिजनों सहित करीब 20 ग्रामीण अपने गांव से 250 किमी दूर ऋषिकेश में ही दर-दर भटकने को मजबूर है, वही सुन्दर सिंह की मां-बाप, पत्नी और बच्चों का गांव में रो-रो कर बुरा हाल हैय़ अब थक हार कर अब ग्रामीणों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।