दिल्ली से धनौल्टी घूमने आए युवक की मसूरी अस्पताल में मौत

0
811

अाज सुबह3:00 बजे थाना मसूरी को एक डैथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी में एक व्यक्ति की दौराने उपचार मृत्यु हो गई है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की मृतक नवनीत सिंह सैनी, उम्र 24 वर्ष, दिल्ली से अपने साथी सचिन अौर विशाल के साथ धनौल्टी घूमने आया था।

रात में अचानक तबियत खराब होने के कारण 108 के माध्यम से मसूरी उपचार हेतु लाया गया। जहाँ दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गई। पूछताछ करने पर उसके दोस्तों ने बताया गया कि मृतक को पूर्व में किडनी और लीवर में संक्रमण की परेशानी थी।

आज उसके द्वारा अपने दोस्तों के साथ ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन किया गया था, जिसके पश्चात उसकी तबीयत खराब हो गयी। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, परिजनों के आने के पश्चात पंचायतनामे व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।