भालू ने युवक को किया घायल, हालत गंभीर

0
615

चमोली जिले के विकास खंड दशोली विकास खंड के झींझी गांव के एक युवक को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। युवक को रोड बंद होने के कारण ग्रामीण कुर्सी की पालकी बनाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट ले गए। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया।

झींझी गांव का नरी लाल अपने मवेशियों के साथ गांव के ही पास के जंगल में गया था, जहां पर भालू ने नरी लाल पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। साथ के अन्य लोगों के हल्ला मचाने पर किसी तरह से भालू वहां से भाग गया। साथ के अन्य लोग उसे गांव तक लाए। निजमूला-चमोली मोटर मार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद होने के चलते ग्रामीण उसे कुर्सी की पालकी बनाकर रामणी के रास्ते 20 किमी पैदल चलकर घाट सीएचसी में लाए। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया है।