मामूली कहासुनी में युवक की हत्या

0
576

शहर कोतवाली के उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद बढ़े विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी अमृतसर पंजाब के निवासी बताए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मक्खनपुर, पीलीभीत, यूपी निवासी राजू परमेश्वर उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में रह रहा था। कांवड़ मेले में अमृतसर पंजाब निवासी तीन युवकों परगट सिंह, जगधीर सिंह व सोनू ने दुकान लगाई थी। शुक्रवार रात मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में तकरार हो गई अौर बात हाथापाई तक पहुंची। हाथापाई के दौरान राजू के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया, जिस कारण राजू बेहोश होकर गिर गया।

घायल राजू को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।