न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया दुष्कर्म का आरोपी

0
682

चमोली जिले में एक युवती के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती के परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायलय में पेश कर न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

घटना के अनुसार पीड़ित युवती अपने परिजनों के यहां से शनिवार की शाम अपने घर लौट रही थी कि अचानक रास्ते में पड़ोसी गांव के एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। जिस पर पीड़िता के पिता ने अपने नजदीकी पुलिस चौकी में घटना की जानकारी दी।

मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। रविवार को पुलिस आरोपी युवक तथा पीड़ित युवती का जिला चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। इसके बाद पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। चमोली के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को पीड़िता का बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।