आदित्य पंचोली की पत्नी ने कंगना के आरोपों को नकारा

0
697

कंगना ने हाल ही में मीडिया में जिन लोगों पर पर आरोप लगाए थे, उनमें से कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं और ज्यादातर ने कंगना पर पलटवार किया है। इसी कड़ी में अब आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब का नाम भी जुड़ा है। जरीना वहाब की ओर से कंगना द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

कंगना ने कहा था कि जब आदित्य पंचोली उनको बहुत परेशान कर रहे थे, तो वे मदद के लिए आदित्य की पत्नी जरीना के पास पंहुची थीं और जरीना ने उनकी मदद करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था और बकौल कंगना, उन्होंने ये तक कहा था कि जब तक आदित्य पंचोली घर से बाहर रहते हैं, तो उनके घर और परिवार में सकून रहता है।

आदित्य पंचोली भी न सिर्फ कंगना के आरोपों को नकार चुके हैं, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कह चुके हैं। कंगना ने रितिक रोशन के साथ रिश्तों के विवाद में महाराष्ट्र के महिला आयोग के खिलाफ भी संगीन आरोप लगाए थे। कंगना ने आयोग की जिन सदस्य गुरप्रीत कौर का नाम लिया था, उन्होंने और महिला आयोग की वर्तमान प्रमुख विजया राहतकर ने कंगना द्वारा आयोग से संपर्क करने की बात को नकारा और आधारहीन आरोप लगाने के लिए कंगना से माफी मांगने को कहा है।

इन विवादों में अब सिर्फ रितिक रोशन और उनके पापा राकेश रोशन ही बचे हैं, जो अब तक कंगना के आरोपों पर चुप्पी लगाए हुए हैं और उनकी टीम कह चुकी है कि पिता-पुत्र की जोड़ी कंगना के आरोपों पर कोई सफाई नहीं देगी।