जीटीवी पर नए लोगो के साथ चार नए शो

0
614

जीटीवी ने 25 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस मौके पर हाल ही में मुंबई में आयोजित एक समारोह में चैनल ने नया लोगो लांच किया और इसी मौके पर चैनल की ओर से चार नए शोज शुरु करने की भी घोषणा की गई। जीटीवी के नए लोगो के साथ आज लिखेंगे कल की टैगलाइन जोड़ी गई है।

शुरु होने जा रहे नए शोज में राजा बेटा, कलीरें, सुभान अल्लाह और आपके आ जाने से के नाम शामिल हैं। इन शोज की टेलीकास्ट डेट्स अभी घोषित नहीं हुई हैं। 25 साल के सफर को लेकर जी टीवी के सीईओ पुनीत मिश्रा ने कहा कि जी टीवी ने 25 साल पहले निजी चैनल के तौर पर दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक नया रास्ता खोला था, जिसे हमारी टीम और दर्शकों के प्यार ने बड़ी कामयाबी में बदलकर रख दिया। उनका कहना था कि जीटीवी ने हमेशा दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर की कटेंट तैयार किया है, यही वजह है कि हमारे शोज आज भी सफलता के मामले में टाप पर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हम आगे भी इसी तरह से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे और दर्शकों की पसंद का ध्यान में रखते हुए शोज तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि टेलीविजन की दुनिया में मनोरंजन को लेकर जीटीवी का किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है और हम अपने दर्शकों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे।