ज़ुबीन नौटियाल और बादशाह का जौनसारी गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम

0
1974

संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के जुब़ीन नौटियाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनके हाल ही में आए एमटीवी अनप्लग्ड में गाए गीत “ओ साथी ओ साथी,ओ साथी तेरी चिट्ठी पत्री आई ना” के बारे में। जुब़ीन नौटियाल और बादशाह की जोड़ी की जुगलबंदी ने पहाड़ी गाने में जान डाल दी है।

ज़ुबीन नौटियाल और बादशाह के अलग-अलग र्फामूले को एक साथ पहली बार देखा जा रहा और सराहा भी जा रहा है।संगीत में होने वाले फ्यूजन को बहुत ही खूबसूरती के साथ इस जौनसारी गाने मॆ पेश किया गया है।

आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24 मार्च को पोस्ट किया गया था और रविवार (26 मार्च) दोपहर तक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर 12 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।इस वीडियो को 40,000 से अधिक नॆ पसंद किया और 12,000 से अधिक शेयर मिल चुके हैं।

मूल रुप से इस गानो को जौनसारी गायक खजान दत्त शर्मा ने गाया है और यह गाना अपने प्रियजनों को याद करते हुए बनाया गया है।उत्तराखंड के जिला जौनसार में यह भाषा बोली जाती है।

अगर आपने यह गाना नहीं देखा तो यहां देखेंः