कर्मचारी निघि रकम न जमा कराने के चलते दून की फर्म पर छापा

0
820

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), देहरादून के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को छापे के बाद एक निजी कंपनी की चल संपत्ति जब्त कर ली। इस कंपनी पर आरोप है कि वो विभाग के कई नोटिस के बावजूद पीएफ मानकों का पालन करने में नाकाम रही थी।

अधिकारियों ने एक कार और कंपनी की कई मशीनरी जब्त की। फर्म के पास कर्मचारियों के पीएफ का 22.47 लाख रुपये बकाया है। गौरतलब है कि ये रकम कंपनी पर पिछले तीन साल से अधिक समय से बकाया है। बार-बार नोटिस के बावजूद फर्म ने पैसे जमा नहीं कराया। ईपीएफ के आयुक्त मनोज यादव ने कहा, “फर्म ने पिछले तीन वर्षों में अपने पीएफ योगदान और उसके कर्मचारियों की रकम भी जमा नहीं की।” मंगलवार की दोपहर, ईपीएफ अधिकारियों की एक टीम ने कंपनी के परिसर में छापा मारा। यादव ने कहा, “हमारी टीम ने एक कार और संयंत्र मशीनरी संलग्न की है। अब, फर्म के मालिकों  को कोई भी काम करने से पहले विभाग में रकम जमाकर एनओसी लेनी पड़ेगी। हाल ही में, ईपीएफ देहरादून कार्यालय ने गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी के बैंक खातों को एक करोड़ की पीएफ देनदारी के चलते सीज़ कर दिया था।