ईशा देओल ने अपनी दूसरी संतान के रुप में एक बेटी को जन्म दिया

0
1061

मुंबई,  धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में सोमवार को एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी, जब उनकी बेटी ईशा देओल ने अपनी दूसरी संतान के रुप में एक बेटी को जन्म दिया, इसका नाम मिराया रखा गया है।उस वक्त अस्पताल में ईशा के पति भरत और उनकी मां हेमा मालिनी मौजूद थे।

खबरों के मुताबिक, मां और नवजात बेटी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बताया जाता है कि धर्मेंद्र उस वक्त पनवेल स्थित अपने फामहाउस पर थे। फिर से नाना बनने की खुशखबरी मिलने के बाद वे मुंबई आए और अपनी नवासी को देखने पंहुचे। ईशा ने सोशल मीडिया पर दूसरी बेटी के जन्म दिन की खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा कि आप सबकी दुआओं और प्यार का शुक्रिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के एक निजी अस्पताल में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। उन्होंने इस साल जनवरी में अपनी दूसरी प्रेगनेंसी का खुलासा करते हुए बड़ी बेटी के नाम से पोस्ट करते हुए लिखा था कि ये जल्दी ही बड़ी बहन बनने जा रही है। अक्तूबर 2017 में ईशा की पहली बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम अराध्या रखा गया था। सन 2012 में ईशा की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई थी। सोशल मीडिया पर ईशा को दूसरी बेटी की मां बनने पर लगातार बधाईयां दी जा रही हैं।