ईशा देओल की बेटी का नाम राध्या

0
639

ईशा देओल की बेटी का नाम रख दिया गया है, ईशा की मां हेमा मालिनी के मुताबिक, बेटी का नाम ‘राध्या’ रखा गया है। हेमा मालिनी ने कहा कि, “इस नाम का सुझाव उन्होने दिया, जिसे परिवार ने खुशी से मान लिया।”

ईशा देओल ने 20 अक्तूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। 23 अक्तूबर को ईशा अपनी पहली संतान के साथ घर आ गईं। हेमा मालिनी ने बताया कि जल्दी ही राध्या के आने की खुशी में वे करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी देंगी। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के न आने को लेकर कहा कि, “वे अपने फाम हाउस पर हैं और जल्दी ही मुंबई आ रहे हैं।”

हेमा मालिनी के मुताबिक, धर्मेंद्र ने फोन पर ईशा से बात की। एक बार फिर दादा बनकर वे बहुत खुश हैं, कहा जा रहा है कि बाबी भी अपनी भांजी को देखने के लिए ईशा के घर गए हैं।