यूरोपीय स्नो स्पोर्ट्स ने औली में करवाया स्नो सुईंग

0
736
गोपेश्वर, अब भारत में भी आप स्नो बोर्डिंग, स्कीइंग के साथ यूरोप देश के फेमस विंटर फन स्पोर्ट्स स्नो सुईंग का लुफ्त उठा सकेंगे। पहली बार औली में इस खेल की शुरूआत हुई। इसका उद्घाटन उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चनियाल ने किया।
एसडीएम जोशीमठ ने कहा कि औली में इस स्नो सुइंग एवेंट को उत्तराखंड के हिम क्रीड़ा केन्द्र औली की बर्फीली ढलानों में लाने का श्रेय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड स्कूल औली को जाता है। आने वाले दिनों में यहां आने वाले पर्यटक भी इसका लाभ उठा पायेंगे।
इवेंट कार्डिनेटर अजय भट्ट ने बताया की आम स्नो प्रेमी और टूरिस्ट भी स्नो सुइंग पहनकर बर्फ में कहीं भी घूम सकते हैं और इसमे गिरने फिसलने कि डर नहीं होता है। 
कहा कि औली जैसे बर्फीले इलाके मे जहां पांच से आठ फीट तक बर्फ गिरती है वहां के लिए यह स्नो सुईंग वरदान साबित होगा। अभी तक यूरोप, अमेरिका में ही लोग इस शीतकालीन खेल का आनंद लेते थे। स्नो सुईंग भारत में पहली बार औली में शुरू हुआ है। कहा की आने वाले समय में जोशीमठ के पर्यटन व्यवसायी भी इसका लाभ ले सकते हैं।