युवती का पीछा कर छेड़छाड़ व मारपीट करने वाला मनचला गिरफ्तार

0
554
File Photo: Crime

देहरादून, वादिनी पीड़िता द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई कि दो युवक उसका पीछा करते हैं तथा वादिनी द्वारा इसका विरोध किया गया तो मनचले युवकों द्वारा वादिनी के साथ गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की गई।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार महिला सुरक्षा एवं मनचलो पर कार्यवाही व गिरफ्तारी करने के लिये टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त योगेंद्र कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार, निवासी ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी के पास, क्लेमेन्टाउन देहरादून को अनुराग चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है । दूसरे फरार अभियुक्त रजत की तलाश की जा रही है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।