ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण 26 से

0
582
ईवीएम

गोपेश्वर,  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि 25 फरवरी से कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित रोस्टर के अनुसार कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 फरवरी को नलगांव, जलगांव, सुनाक, बणसोली, नौसारीकुण्डडुंग्रा, 26 को बंगणा, तोलसैंण, धानई, कल्याणी तल्ली, 27 को गैंथी, पाडुलीग्वाड, खरसांई, आलीमज्याडी, 28 को एण्ड, सिमली, घण्डियाल, 1 मार्च को सिरण, बौंलासेरा, स्यालपानी, कंडारीखोड, गडोथ, 2 मार्च को दियारकोट, कुकडई, छिमटा, 3 मार्च को धारडुुंग्री, गोपथली, सिराणा में ईवीएम प्रशिक्षण दिया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत 25 व 26 फरवरी को कुंतूरी लगा सरपाणी, भैंसवाड़ा चक सैंती, रणिहाठ, बांजबगड, फाली, सैंती, नैणी, स्वान, गडकोट, 27 फरवरी को चोपडकोट, खुनाणा, रूईसाण, मैन, 28 फरवरी व 1 मार्च को मोख मल्ला, मोख तल्ला, धुर्मा, कुंडी, बांसबाडा, बूंगा, कोलपुडी, देवलकोट, किमनी, 2 मार्च को पगना, तुंगेश्वर, कस्वीनगर, 3 मार्च को हरिनगर, लेटाल और 4 मार्च को सेरा विजयपुर, गुड़म व तलवाड़ी खलसा में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 फरवरी को इराणी, विनगढ, उड़ामाण्डा, 26 फरवरी को पाणा, चैण्डी, तमुण्डी, 27 फरवरी को झींझी, रौंता, मालकोटी, 28 फरवरी को मासौं, किलोण्डी, भिकोना, बंगथल, 1 मार्च को गोलिम, सिमखोली, मिगंणगांव, 2 व 3 मार्च को सूखी, पैंग, जुग्जू, जुवाग्वाड़, लोंग, कुमेडा, तोली लगा गेलूंग, कांडा व क्वींठी में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।