उत्तराखण्ड: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम की हो रही निगरानी

0
1078

उत्तराखंड में सभी सीटों के लिए 11 मार्च को होने वाली मतगड़ना को लेकर प्रदेश भर में निर्वाचन आयोग द्वारा इवीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के सभी 70 सीटों के लिए 13 जिलों के सत्तर स्ट्रांग रूम में 10854 मतदान केन्द्रों में प्रयोग की गर्इं 10685 सीयू ईवीएम और 11240 बीयूबी ईवीएम मशीनें पर चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्ट्रांग रूमों के बाहर सबसे पहले आइटीबीपी के जवान अत्याधुनिक शस्त्रों के साथ तैनात हैं। दूसरे चक्र में पीएसी के हथियारबंद जवान हैं। तीसरा घेरे में उत्तराखंड पुलिस के जवान एक सब इंस्पेटर की अगुवाई में तैनात हैं।
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय अर्धसुरक्षा बल, भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आइटीबीपी) को सौंपी गई है। सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में आइटीबीपी की छत्तीस कंपनियां लगी हैं।
एक जिले में आइटीबीपी की दो प्लाटून, एक पीएसी की गारद और उत्तराखंड पुलिस की आठ सदस्यीय टीम आठ-आठ घंटे की ड्यूटी तीन-तीन शिफ्टों में कर रही है। इसके अलावा आठ-आठ घंटे की तीन की शिफ्टों में एक राजपत्रित अधिकारी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात है।
इस तरह पूरे प्रदेश में ईएमवी की सुरक्षा के लिए आइटीबीपी के चार हजार जवान, पीएसी के इक्कीस सौ जवान और उत्तराखंड पुलिस के एक हजार सात सौ जवान चौबीस घंटे तीन शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं।