ट्रैकिंग अभियान पूरा कर एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल पहुंचीं रायगड़ी

0
677
एवरेस्ट

देश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के नेतृत्व में ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन अभियान का 12 सदस्यीय ट्रैकिंग दल मंगलवार को लार्ड कर्जन रोड से क्वांरीपास होते हुए जोशीमठ ब्लॉक के रायगड़ी गांव में पहुंचा।

यहां हाईस्कूल रायगड़ी के प्रांगण में नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन, शिक्षा विभाग व स्थानीय ग्रामीणों ने दल का भव्य स्वागत किया। इसका आयोजन गढ़वाल स्काउट्स ने किया।

अभियान दल की सभी महिला सदस्यों के स्वागत से गदगद एवरेस्टर बछेंद्री पाल ने कहा कि महिलाएं भी पुरुषों के समान हर मुकाम हासिल कर सकती हैं। उनका कहना था कि महिलाओं को कठिन से कठिन परिस्थितियों से मुकाबला करने को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में पथारोहण को भी जीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि व्यक्ति स्वस्थ और फिट रह सके।

एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल व उनकी टीम के सदस्यों ने वाण गांव से लेकर झींजी, इराणी, औली-गौरसों बुग्याल, लॉर्ड कर्जन रोड- क्वांरीपास तक के दिलकश नजारों का वर्णन करते हुए लोगों को भी ट्रैकिंग के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद, गढ़वाल स्काउट्स के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल तरुण सुन्द्रियाल, ग्रिनेडियर रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमन्त कुमार, गढ़वाल स्काउट्स के सूबेदार मेजर यू एस रावत व शिक्षा विभाग की ओर से गुलाब सिंह रावत एवं सुशील कपरूवाण तथा ग्राम प्रधान कुसुम नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी आदि ने अभियान दल का स्वागत किया।