पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

0
667

गोपेश्वर। थराली विधानसभा उप चुनाव प्रचार में कोई भी दल कमी और कौताही नहीं रखना चाहता है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. जीतराम के पक्ष में वोट मांगने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कई गांवों में जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की बात कही।
हरीश रावत ठेठ पहाडी अंदाज में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से सीधी बातचीत कर रहे है। नुक्कड सभाओ के जरिए भी तो मतदाताओं के गांव की चौपाल से लेकर घर-घर जाकर मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं। गुरुवार को वह कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सोनला से रेंस, चोपता, कोठली, बैथरा से होते हुए भाजपा प्रत्याशी के गांव तक पहुंच गये। वहां भी उन्होंने चौपाल लगाकर कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास के जितने भी रास्ते खोले वह सब बंद कर दिये। कहा कि हम विकास की बात करते है पर भाजपा के एजेंडे में विकास नाम की कोई बात ही नहीं है। भ्रमण के दौरान युवाओ और महिलाओं का जो उत्साह कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है उससे तय है कि कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीतेगी। पहाडी अंदाज में हरीश रावत ने गांव की महिलाओं के साथ काफल भी खाये और चमोली से अपना संबंधी का रिश्ता भी बताया। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लखपत बुटोला भी मौजूद थे।