नवोदय विद्यालय के छात्रों से मिले पूर्व सीएम हरीश रावत

0
797

बद्रीनाथ यात्रा से लौटते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार को पीपलकोटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन करना एक सुनहरे भारत की परिकल्पना थी, जो आज देश के कोने-कोने में इन विद्यालयों ने साकार कर दिखाया है।

बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद लौटते हुए रविवार की रात्रि पूर्व सीएम पीपलकोटी में रुके। सोमवार को नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह ने उन्हें विद्यालय में आने का न्योता दिया। पूर्व सीएम का विद्यालय में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व सीएम के स्वागत में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

छात्र-छात्राओं के बीच उन्होंने अपने प्राथमिक पठन-पाठन का जिक्र भी किया। इस दौरान रावत भावुक होते नजर आये। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपनी सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहें व अपने गांव और अपने माता-पिता से जुड़े रहने का आग्रह भी किया, जिससे एक सुनहरे भारत के निर्माण का सपना पूरा कर सके।