दोनों टीके लगवाने वालों को चारधाम यात्रा में जाने दिया जाए: त्रिवेंद्र

0
844
त्रिवेंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के प्रतिबंध पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें यात्रा करने की सरकार को छूट देनी  चाहिए। रावत का मानना है कि इससे परिवहन कंपनियों को लाभ मिलेगा ।
उन्होंने यह बात रविवार को यहां ऋषिकेश व्यापार सभा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कोविड संक्रमण काल में उत्तराखंड की विश्व विख्यात चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक पर पूछे गए सवाल पर कहा कि जिन लोगों को वैक्सिंग की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें इससे छूट मिलनी चाहिए। इससे परिवहन व्यवसायियों की आजीविक आसान होगी। परिवहन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है । उन्हें 1000 रुपये क्षति पूर्ति के रूप में दिया जाना चाहिए।
उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड पुलिस के बारे में लिए गए निर्णय को सही ठहराया। रावत ने उसके परिणाम अब सुखद हैं।  पेजयल संचय को लेकर चलाई गई रिस्पना नदी महायोजना भी काफी सार्थक सिद्ध हुई है। इससे काफी लोगों को लाभ मिला है।
इस मौके पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, पूर्व राज्य दर्जा धारी कृष्ण कुमार सिंघल सुदामा, और  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री पंकज शर्मा मौजूद रहे।