गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन के खाते से उड़ाए 1.20 लाख

0
924
टनकपुर

गोपेश्वर। साइबर क्राइम के शातिरों ने शातिराना अंदाज में गढ़वाल विवि के पूर्व डीन डा. नारायण सिंह बिष्ट के खाते से एक लाख बीस हजार रुपये उड़ा लिए। उन्होंने जिला विधिक समिति को पत्र लिख कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।

डाॅ. नारायण सिंह निवासी सुभाषनगर ने बताया कि चार सितम्बर को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई बाजार शाखा का कर्मचारी बता कर एक मैसेज भेजा जिस पर छह अंक की संख्या थी। मुझसे कहा कि छह अंक की संख्या की पुर्नावृत्ति करों उनमें से एक संख्या 859739 थी। इस प्रकार उसने लगातार मोबाइल पर कई बार छह अंको की संख्या भेजकर आठ सितम्बर को फोन किया, तो अमुक व्यक्ति के कहने पर संख्या को डिलीट कर दिया। इस बीच मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण बैंक नहीं गया। मैसेज में भेजी गई छह अंको की संख्या शायद फर्जी थी। उसी के आधार बैंक अकाउंट से 4, 8 व 9 सितंबर के बीच एक लाख बीस हजार रुपये निकाले गए। इसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए शाखा प्रबंधक को भी पत्र लिखा है।