घर वापसी: पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान कांग्रेस में हुए शामिल

0
1342
शूरवीर
FILE

(देहरादून)। उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी अनुग्रहण नारायण सिंह की उपस्थिति में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के बागी नेता रहे शूरवीर सिंह सजवाण अपने सहयोगियों सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी अनुग्रहण नारायण सिंह को पहली बार उत्तराखण्ड पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदारी तरीके से स्वागत किया। कांग्रेस प्रभारी दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौर पर है। सोमवार को अनुग्रहण नारायण सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस के बागी नेता रहे शूरवीर सिंह सजवाण ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान कांग्रेस कार्यालय मे उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही सैंकड़ों की संख्या में शूरवीर सिंह सजवाण के समर्थक और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन पार्टी के बड़े नेता हरीश रावत, किशोर उपाध्याय और मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी। माना जा रहा है कि शूरवीर सिंह सजवाण के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से ये सभी नेता नाराज हैं।