पूर्व सैनिकों ने पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल का स्वागत किया

0
711

देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सैनिकों ने यू.ई.सी.एल कार्यालय में पंजाब के वित्तमंत्री श्री मनप्रीत बादल के सम्मान में आयोजित गोष्ठी में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बादल ने पूर्व सैनिकों के बेहतर हित में व उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान करने के लिए ठोस नीति बनाने पर जोर दिया और कहा कि, “भारतीय सेना हमारी आन-बान और शान है। हमें हर तरह से उनके मनोबल और सम्मान को बनाये रखना होगा। हमारी सेना दुनिया बेहतर और बहादुर सेना में दुनिय में सबसे उंचे स्थान पर है।पंजाब के मुख्यमंत्री श्री अमरेन्द्र सिंह पूर्व सैनिक हैं ।देश के सैनिक /पूर्व सैनिकों के हितों के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।”

श्री बादल ने उत्तराखण्ड की तारीफ में कहा, “देवभूमि में आकर मुझे बहुत शुकून मिला है। यहां की धरती वीरों की धरती एवं देवों की धरती है। बहादुर सैनिकों की इस पावन जन्मभूमि को मैं नमन करता हूँ। इस धरती के वीरों का पड़ोसी देशों के साथ लंडी गई जंगों में अभूत बहादुरी का इतिहास रहा है। इसलिए इस वीर भूमि की मिट्टी को माथे से लगाकर मैं धन्य हो गया हूँ।”

गोष्ठी में मे.जे. लाल जी टंडन, ब्रिगेडियर आर.एस रावत, ब्रिगेडियर के.जी. बहल, ब्रिगेडियर गुसांई, कर्नल सतीश शर्मा, कर्नल ठाकुर, कर्नल पोखरियाल, गौरव कपूर  नेशनल सचिव, उत्तर प्रदेश, रिसर्च विभाग, ए. आई. सी. सी, हरि सिंह रावत पूर्व राज्य मंत्री ने भाग लिया व बैठक को संबोधित भी किया।

सभी पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के बेहतरी के लिए अनेकों सुझाव रखे। कै. बलवीर सिंह रावत ने राज्य सभा में सैनिकों के लिए कम से कम तीन सीटें नामित /आरक्षित किये जाने का सुझाव रखा, साथ ही आजादी के बाद पड़ोसी देशों के साथ लड़ी गई जंगों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सैनिकों को विशेष लड़ाई भत्ता देने जाने की मांग भी रखी।इस अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कै. लिंबू सुबेदार राजभर, कै. बी.एस. थापा,सुबेदार लक्ष्मण सिंह आदि बहुत पूर्व सैनिक उपस्थित थे।