अधिक बरसात से फसल चौपट

    0
    940

    राजाजी नेशनल पार्क रामगढ़ रेंज से निकलने वाले बरसाती पानी ने मारखम ग्रान्ट के बुल्लावाला गांव के खेतों में खड़ी हरी-भरी फसल पूरी तरह चौपट कर दी। किसानों की गन्ने, धान, बाजरा की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं आपदा प्रबन्धन और तहसील प्रशासन से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों ने फसल के नुकसान का कोई आंकलन नहीं किया, जिससे क्षेत्र के किसानों में आपदा प्रबन्धन के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

    दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के चलते राजाजी नेशनल पार्क रामगढ़ रेंज के जंगल से निकलने वाले बरसाती पानी ने मारखमग्रान्ट के बुल्लावाला गांव के खेतों में खड़ी हरी-भरी फसल को तबाह कर दिया। सुसवा नदी में आये पानी ने किसानों की खेतों की भूमि का कटाव भी कर दिया। जिससे किसान बहुत परेशान हैं। वहीं, किसान अजय शर्मा के खेत में खड़ी एक बीघा गन्ने की फसल को नुकसान हुआ। जसवंत काम्बोज के गन्ने के खेत में पानी ने तबाही मचाई।

    वहीं, किसान मनोज काम्बोज ने कहा कि, “दो दिन लगातार हुई बारिश से राजाजी नैशनल पार्क रामगढ़ रेंज के जंगल से निकलने वाले बरसाती पानी ने बुल्लावाला गांव में किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने, धान और बाजरा की फसल नष्ट कर कर दी।  सोशल मीडिया पर गांव में घुसे पानी की फोटो डालने पर नायब तहसीलदार भगवत मोहन नेगी शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा करके आ गये।लेकिन किसानों के खेतों में खड़ी फसल के नुकसान का आंकलन करने कोई कर्मचारी और अधिकारी नही पहुंचा।”

    वहीं, डोईवाला एसडीएम कुसुम चौहान ने कहा कि, “तहसील प्रशासन की आपदा प्रबन्धन टीम सभी क्षेत्रों का दौरा कर रही है। क्षेत्रो में पानी से हुए नुकसान की रिपोर्ट अभी मेरे पास नही आयी है। रिर्पोट आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पार्क से बुल्लावाला गांव में आने वाले बरसाती पानी की जांच पड़ताल करायी जाएगी। इसके बाद इस समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा।”