पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बोला हमला

0
702

अल्मोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “अच्छे दिन आज किसान व नौजवान दूरबीन लेकर खोज रहे हैं। केंद्र की मोदी व प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में चलाई गई हर योजना को बंद करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री की नोटबंदी व कालाधन लाने की बातों में आकर जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है।”

उन्होंने कहा कि, “हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने वाले मोदी ने अब तक कितनी नौकरी दीं। यह कांग्रेस पूछना चाहती है।” उनकी यूपीए सरकार में 78 लाख नौकरी निकाली गईं। वहीं मोदी जब से सत्ता में आए नौकरी के अवसर संगठित व असंगठित क्षेत्रों में लगातार कम करने का काम किया गया।

रावत ने कहा कि, “अब तो हद ही हो गई, आम जनता अपनी बात भी सरकार के सामने नहीं रख पा रही। लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। भाजपा की तरफ से खुद पर माफिया होने का आरोप का जवाब देते हुए कहा कि किसी को यदि उनकी इमानदारी पर शक है तो किसी हाईकोर्ट के जज से आयोग गठित कर जांच करा ली जाए।”