सड़कों का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने की कवायद शुरू

0
856
रूद्रपुर,  उधमसिंह नगर जिले की सड़कों का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मयूर दीक्षित ने इस संबध में अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। 
सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सड़कों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाना है। जनपद में सम्बंधित उप जिलाधिकारियों के साथ लोनिवि के अधिकारियों व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को कमेटी मे रखा गया है। यह कमेटी सम्बंधित क्षेत्र के विधायकों से सम्पर्क कर उन सड़कों के प्रस्ताव तैयार करेगी जिन सड़कों का नाम शहीदो के नाम पर रखा जाना है। 
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि शासन स्तर से इसकी स्वीकृति ली जा सके। बैठक में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि महतोष मोड़ से मीरी पीरी तक बनी सड़क का नाम शहीद बलजीत सिंह मार्ग के नाम पर रखा जाये ।
बैठक में एसएलओ नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी सुन्दर सिंह, विवेक प्रकाश, विधायक सितारगंज के प्रतिनिधि कमल जिंदल सहित लोनिवि व सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।