पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा उड़ान का विस्तार,अब छह दिन

0
489
उड़ान
FILE

राज्य में पर्यटन को और पंख लगेंगे। बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की उड़ान का विस्तार किया गया है। अब सप्ताह में छह दिन हवाई सेवा उड़ान भरेगी। पहले यह उड़ान केवल 03 दिन के लिए ही थी।

केन्द्र सरकार के सहयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से कुछ समय पूर्व शुभारंभ की गई बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की उड़ान का विस्तार करते हुए सप्ताह में 6 दिन कर दिया गया है। पूर्व में यह उड़ान केवल 3 दिन ही संचालित हो रही थी। डबल इंजन की सरकार राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती दे रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “इस हवाई सेवा से स्थानीय लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही सीमांत क्षेत्र के पर्यटन को भी विस्तार मिलेगा व स्थानीय लोगों की आजीविका में भी वृद्धि होगी।”