‘आँखें 2’ के निर्माता गौराग दोषी को मिली कानूनी नोटिस

0
1158

2002 में बड़े पर्दे पर अपने सस्पेंस से धमाल मचाने वाली फिल्म ‘आँखें’ का सीक्वल अपनी शुरुआत के पहले ही चर्चा में हैं। दरसअसल, फिल्म ‘आंखें 2’ की घोषणा करने के लिए निर्माता ‘गौरांग दोषी’ के खिलाफ अदालत की अवमानना का एक आदेश जारी किया गया है

गौरांग दोषी ने हाल ही में इस फिल्म को बनाने की घोषणा की थी। गौरांग की इस घोषणा के बाद ‘राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड’ के ‘तरुण अग्रवाल’ ने उनपर सवाल उठा दिया है। राजतरु का कहना है कि 2002 में फिल्म रिलीज के बाद ही उन्होंने ‘आँखे’ का अधिकार प्राप्त कर लिया था, जिससे इस फिल्म के सीक्वल बनाने का अधिकार सिर्फ उन्हें ही है। फिर दोषी इस फिल्म को कैसे बना सकते हैं।

हालांकि फिल्म गौरांग दोषी के वकील बॉबी मलहोत्रा ने कहा है ‘गौरांग ने इरोज इंटरनेशल मीडिया को अच्छी खासी कीमत देकर फिल्म का अधिकार खरीदा है।’वकील ने कहा, ‘हमने बाकायदा स्टैम्प पेपर पर एक कानूनी दस्तावेज के साथ और अच्छी खासी कीमत देकर इरोज इंटरनेशनल मीडिया से अधिकार खरीदे थे। आज फिल्म की कॉपीराइट, मीडिया राइट, फिल्म का शीर्षक और फिल्म के अन्य सभी अधिकार हमारे पास हैं।’

2002 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल, आदित्य पंचोली, सुष्मिता सेन, बिपाशा बासु जैसे बड़े कलाकार थे। फिल्म में अंधों के एक ग्रुप द्वारा बैंक लूटने की कहानी दिखाई गई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड को इस बारे में पता है ? मलहोत्रा ने कहा, ‘उन्हें यह मालूम है, क्योंकि हमने हलफनामे में इसका जिक्र किया है। वे दस्तावेज भी देख चुके हैं।’