इलेक्शन 2017 से जुड़ा फेसबुक

    0
    842

    फेसबुक से लिंक हुआ राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निर्वाचन आयोग की एक और पहल।देश को डिजीटल बनाने के लिए मुहिम चल रही है और इसी कड़ी में फेसबुक ने युवा वोटरों को जागरुक करने के लिए एक आप्शन दे दिया है।

    मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को फेसबुक ने भी मतदाताओं को ऑप्शन दिया है। फेसबुक में दिए ऑप्शन में पर क्लिक करने पर राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल की वेबसाइट जाकर खुलता है जहाँ पर मतदाता अपना पोलिंग बूथ देख और उसकी जानकारी ले सकता है। इसमें आपको अपने नाम के साथ कुछ और जानकारियों के साथ जिला निर्वाचन छेत्र की जानकारी देनी होगी। जिसके बाद आपका पोलिंग बूथ किस जगह है आप जान सकते हैं।

    New_Picture_6_33