फेसबुक फ्रेंड लूट कर चली गयी

0
807

हल्द्वानी- फेसबुक पर सोच समझकर करें दोस्ती नहीं तो झांसे में आकर आपके साथ भी हो सकता है धोखा,क्योंकि अपनी खुबसूरती का जाल बिछाकर युवकों को फंसाने वाली हसिनाएं फेसबुक पर एक्टिव है और लडकों को फंसाकर उनसे मोटी रकम एंठ लेती है। जिसके बाद लड़के महज हाथ मलते रह जाते हैं। कुछ एसा ही मामला सामने आया है हल्द्वानी में। जहां
फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक कथित डॉक्टर ने सीतापुर उत्तरप्रदेश में रहने वाले युवक को मिलने के लिए हल्द्वानी बुला लिया। यहां कथित डॉक्टर डॉ. सुशीला तिवारी में मिली और तीन हजार रुपये व स्मार्ट मोबाइल मांगकर बैंक ड्राफ्ट बनाकर मिलने का झांसा देकर फरार हो गई। घंटों तक युवती नहीं लौटी तो परेशान युवक ने मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस में घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तरप्रदेश के दाड़ी सिदौली निवासी सिद्धार्थ मिश्रा एमसीए का छात्र है। पुलिस के मुताबिक करीब एक माह पहले सिद्धार्थ की फेसबुक पर डॉ. सुशीला तिवारी हल्द्वानी की कथित चिकित्सक निधि मिश्रा नाम की युवती से दोस्ती हो गई। चैटिंग से हुई शुरुआत के बाद दोनों की फोन पर बातें भी शुरू हो गई। गुरुवार को कथित चिकित्सक निधि ने सिद्धार्थ को फोन किया और मिलने के लिए हल्द्वानी बुला लिया। सिद्धार्थ शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एसटीएच में उससे मिलने पहुंचा। एसटीएच में युवती उसे चिकित्सक के वेश में मिली और प्रतीक्षालय में ले गई। युवती ने सिद्धार्थ से कहा कि उसे जरूरी काम से एक बैंक ड्राफ्ट बनाना है और इंटरनेट पर कुछ काम भी करना है। बैंक ड्राफ्ट बनाने व नेट का काम करने के बहाने युवती ने सिद्धार्थ से तीन हजार रुपये और उसका मोबाइल मांगा और कुछ देर बाद काम निपटाकर आने पर लौटाने का झांसा दिया। इसके बाद युवती फरार हो गई। घंटों इंतजार के बाद सिद्धार्थ ने फोन किया तो कथित डॉक्टर मां की तबियत खराब होने के कारण अचानक बरेली जाने की बात कहने लगी। युवती ने सिद्धार्थ से बरेली आकर अपना मोबाइल व रुपये ले जाने का झांसा दिया। ठगी का अहसास होने पर सिद्धार्थ ने मेडिकल कॉलेज चौकी पहुंचकर घटना की शिकायत की है। चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि सिद्धार्थ की तहरीर पर कथित चिकित्सक की तलाश शुरू कर दी गई है।